कर्ज में डूबे युवक ने फांसी लगाकर दी जान

नगर कोतवाली के पुरानी आबकारी मोहल्ले का 42 वर्षीय बनवारी लाल पुत्र भगत बहुत गरीब था। अंडे का ठेला लगाकर परिवार को पालता था। पत्नी और दो बेटों का खर्च इसी से किसी तरह पूर करने की कोशिश करता था। बीच-बीच में किराए पर ई-रिक्शा लेकर भी चला लेता था। आर्थिक परेशानी से लेकर घर में कलह मची रहती थी। इस बीच दीपावली पर वह जुए में भी पैसे हार गया था। इससे घर में और परेशानी उत्पन्न हो गई थी। परिजनों और पुलिस का मानना है कि इन तमाम परेशानियों के कारण बनवारी का धैर्य जवाब दे गया और उसने मंगलवार की रात अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:25 AM (IST)
कर्ज में डूबे युवक ने फांसी लगाकर दी जान
कर्ज में डूबे युवक ने फांसी लगाकर दी जान

जासं, प्रतापगढ़ : आर्थिक तंगी व कर्ज के बोझ से परेशान एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फांसी लगाकर उसने जान दे दी। इससे परिवार में मातम छा गया।

नगर कोतवाली के पुरानी आबकारी मोहल्ले का 42 वर्षीय बनवारी लाल पुत्र भगत बहुत गरीब था। अंडे का ठेला लगाकर परिवार को पालता था। पत्नी और दो बेटों का खर्च इसी से किसी तरह पूर करने की कोशिश करता था। बीच-बीच में किराए पर ई-रिक्शा लेकर भी चला लेता था। आर्थिक परेशानी से लेकर घर में कलह मची रहती थी। इस बीच दीपावली पर वह जुए में भी पैसे हार गया था। इससे घर में और परेशानी उत्पन्न हो गई थी। परिजनों और पुलिस का मानना है कि इन तमाम परेशानियों के कारण बनवारी का धैर्य जवाब दे गया और उसने मंगलवार की रात अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से घटना के बारे में विवरण लिया। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

chat bot
आपका साथी