चार स्वास्थ्यकर्मियों समेत 76 कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना के केस में इजाफा मंगलवार को भी जारी रहा। चार स्वास्थ्यकर्मियों समेत 76 नए मरीज मिले। अब मरीजों के संपर्क में रहने से उनके परिवार के सदस्यों को भी संक्रमण अपनी जद में ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:08 AM (IST)
चार स्वास्थ्यकर्मियों समेत 76 कोरोना संक्रमित
चार स्वास्थ्यकर्मियों समेत 76 कोरोना संक्रमित

प्रतापगढ़ : जिले में कोरोना के केस में इजाफा मंगलवार को भी जारी रहा। चार स्वास्थ्यकर्मियों समेत 76 नए मरीज मिले। अब मरीजों के संपर्क में रहने से उनके परिवार के सदस्यों को भी संक्रमण अपनी जद में ले रहा है।

संडवा चंद्रिका सीएचसी पर तैनात लैब टेक्नीशियन सहित चार लोग कोरोना संक्रमित मिले। टेक्नीशियन की दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर अपने घर कौशांबी गए थे। वहां जांच में पाजिटिव मिले। अंतू क्षेत्र के भवानीपुर निवासी युवक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा पर तैनात है। वह भी जांच में संक्रमित मिला। अधीक्षक डॉ. सुनील यादव ने बताया कि एंटीजन टेस्ट में नेवादा की एक महिला व कठुआपुर जगेशरगंज का एक वृद्ध भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। रानीगंज तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में 53 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया। दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। एक इसी अस्पताल का कर्मी है व दूसरा 32 वर्षीय युवक फतनपुर बाजार का है। अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने ने बताया कि इन दोनों को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है। कुंडा तहसील क्षेत्र में मंगलवार को हुई जांच में पांच नए मरीज सामने आए। बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक हथिगवां का एक कर्मी, किलहनापुर एक, पूरे महावीर, बानेमऊ कुंडा का एक, सीएचसी एक कर्मी पॉजिटिव निकले। लालगंज सीएचसी के एक डॉक्टर की मां, नर्स के पति, रानीगंज कैथोला पुलिस चौकी के सिपाही समेत क्षेत्र में नौ लोग संक्रमित मिले। पट्टी में दो मरीज मिले। सीएचसी प्रभारी डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला बीवीपुर की है और युवक सरसतपुर का है।

कोरोना संक्रमित महिला को देखकर भागे

जासं, प्रतापगढ़ : कोरोना का डर हर किसी को है। मंगलवार को जिला महिला अस्पताल में जांच कराने आई एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित मिली तो कर्मी, मरीज और तीमारदार सहम गए। जान बचाकर सभी भागने लगे। महिला एक स्थान पर बैठ नहीं रही थी, जिससे पूरे अस्पताल में खलबली मची रही। सीएमएस डॉ. रीना प्रसाद ने बताया कि महिला को होम आइसोलेट करने की बात कहकर घर भेज दिया गया। अस्पताल को सैनिटाइज किया गया।

chat bot
आपका साथी