एडीओ,जेई और बैंककर्मी समेत 53 लोग कोरोना पॉजिटिव

सोमवार को भी कोरोना का संक्रमण जारी रहा। बैंक कर्मी और महिला सिपाही समेत 53 नए मरीज जांच में पाए गए। इनमें से दो को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी को होम आइसोलेट किया गया है। नगर क्षेत्र के शुकुलपुर के एक पंचायत अधिकारी को भी कोरोना ने जकड़ा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर को भी कोरोना हो गया है। इसी प्रकार महिला चिकित्सालय कुंडा में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र के 52 लोगों की एंटीजन से जांच की गई। दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 06:23 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 06:23 AM (IST)
एडीओ,जेई और बैंककर्मी समेत 53 लोग कोरोना पॉजिटिव
एडीओ,जेई और बैंककर्मी समेत 53 लोग कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : जिले में सोमवार को भी कोरोना का संक्रमण जारी रहा। बैंक कर्मी और महिला सिपाही समेत 53 नए मरीज जांच में पाए गए। इनमें से दो को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी को होम आइसोलेट किया गया है। नगर क्षेत्र के शुकुलपुर के एक पंचायत अधिकारी को भी कोरोना ने जकड़ा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर को भी कोरोना हो गया है। इसी प्रकार महिला चिकित्सालय कुंडा में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र के 52 लोगों की एंटीजन से जांच की गई। दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसमें टीपी कालेज के सामने कुंडा व कुंडा पावर हाउस के एक जेई शामिल रहे। हथिगवां थाने में 22 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई, जिसमें एक भी पाजिटिव केस नहीं मिला। इसी प्रकार महेशगंज सीएचसी में हुई जांच में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक महेशगंज का कैशियर, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी, महेशगंज थाने की एक महिला सिपाही व रायगढ़ निवासी एक युवक पाजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटीन कराते हुए उपचार की सलाह दी गई। सीएचसी बाबाबेलखर नाथ पर सोमवार को 51 रैपिड एंटीजन टेस्ट में सभी निगेटिव पाए जाने से चिकित्सकों ने राहत की सांस ली। इस क्षेत्र में पहले दर्जनों मरीज संक्रमित मिल चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक तीन हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं और 40 लोग जिदगी की जंग हार चुके हैं। ढाई हजार से अधिक स्वस्थ भी हुए।

chat bot
आपका साथी