टेंपो से गिरकर मासूम छात्र की मौत

गड़वारा, प्रतापगढ़ : अंतू थाना क्षेत्र के खैरागौरबारी गांव निवासी पवन वर्मा के नौ वर्षीय पुत्र आदित्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 07:20 PM (IST)
टेंपो से गिरकर मासूम छात्र की मौत
टेंपो से गिरकर मासूम छात्र की मौत

गड़वारा, प्रतापगढ़ : अंतू थाना क्षेत्र के खैरागौरबारी गांव निवासी पवन वर्मा के नौ वर्षीय पुत्र आदित्य की स्कूल जाते समय टेंपो से गिरकर मौत हो गई। वह गड़वारा बाजार स्थित सीआइएसएल पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। इन दिनों विद्यालय में उसकी परीक्षा चल रही थी।

शनिवार सुबह लगभग आठ बजे वह अपने चचेरे भाई दिव्यांश पुत्र राम पदारथ सहित अन्य बच्चों के साथ टेंपो से स्कूल जा रहा था। वह आगे चालक के साथ बैठा था। वणमाला गांव के पास अचानक वह टेंपो से नीचे गिर पड़ा। सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया। इससे चालक राजबहादुर घबरा गया। उसे उठाकर स्कूल पहुंचा व घटना की सूचना फोन से स्कूल के प्रबंधक नैयर कबीर को दी गई। प्रबंधक ने उसे शीघ्र जिला अस्पताल लाने को कहा। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की घबर जैसे ही आदित्य के परिजनों को मिली वह भागकर जिला अस्पताल पहुंचे। बच्चे को मृत देख रोने-बिलखने लगे। आक्रोशित परिजन तहरीर लेकर अंतू थाने गए और स्कूल प्रबंधन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष हरपाल ¨सह यादव ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो परिजन वापस लौट कर अस्पताल पहुंचे। उन्होने सांसद हरिवंश ¨सह से इसकी शिकायत की। इस पर उन्होंने अंतू एसओ से वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी