विमल हत्याकांड में पुलिस ने दो को उठाया

संडवा चंद्रिका, प्रतापगढ़ : थाना अंतू के धरमपुर में 27 सितंबर को पत्नी के साथ सो रहे विमल कुमार को ग

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:54 PM (IST)
विमल हत्याकांड में पुलिस ने दो को उठाया
विमल हत्याकांड में पुलिस ने दो को उठाया

संडवा चंद्रिका, प्रतापगढ़ : थाना अंतू के धरमपुर में 27 सितंबर को पत्नी के साथ सो रहे विमल कुमार को गोली मारने की घटना में पुलिस ने दो लोगों को उठाया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस हत्याकांड में सीजीएम ने अंतू कोतवाल को विवेचना की प्रगति रिपोर्ट के साथ 17 जनवरी को न्यायालय में तलब किया है। विमल की मर्डर मिस्ट्री सुलझने के बजाय उलझती जा रही है। 27 सितंबर को बेडरूम में सोते समय विमल को गोली मारी गई थी। इलाज के दौरान चार अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। इस घटना में पहले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। दो तरह की तहरीर मिलने से घटना में नया मोड़ आ गया। इस घटना का पुलिस अभी खुलासा नहीं कर सकी है। पीड़ित द्वारा पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए सीजेएम की अदालत में फरियाद की गई है। न्यायालय 17 जनवरी को विवेचना की प्रगति रिपोर्ट के साथ कोतवाल को अदालत में तलब किया है। कोतवाल सोमवार को घटना की पूछतांछ के लिए नामजद किए गए दो आरोपियों को थाने ले आई है। कोतवाल के मुताबिक इस घटना में पीड़ित पत्नी व भतीजी के साथ पिता व गवाहों के अलग-अलग बयान से मर्डर मिस्ट्री सुलझने के बजाय उलझती जा रही है। पुलिस घटना से जुड़े लोगों को पकड़कर थाने ले आयी है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बाबत कोतवाल हरपाल यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार के लोगों के अलग-अलग बयान से घटना उलझती जा रही है। परिवार के लोगों के बयान की वीडियो रिकार्डिंग भी तैयार कराई गई है।

chat bot
आपका साथी