रक्तदान मानवता के लिए जरूरी

प्रतापगढ़ : प्रताप बहादुर पीजी कालेज में शुक्रवार को रक्त संरचना एवं रक्तदान के महत्व पर संगोष्ठी ह

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 12:32 AM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 12:32 AM (IST)
रक्तदान मानवता के लिए जरूरी

प्रतापगढ़ : प्रताप बहादुर पीजी कालेज में शुक्रवार को रक्त संरचना एवं रक्तदान के महत्व पर संगोष्ठी हुई। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष दिनेश ¨सह ने कहा कि प्राचीन काल में रक्तदान से संबंधित भ्रांतियां थीं। अब उनको दूर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ओ निगेटिव ब्लड ग्रुप का रक्त सभी के काम आ सकता है। पूर्व प्राचार्या छंदा चक्रवर्ती ने कहा कि सहायता, सुरक्षा व सुधार रक्तदान के तीन पक्ष हैं। रक्तदान मानवता के लिए बेहद जरूरी है। इसका कोई भी विपरीत असर शरीर पर नहीं पड़ता। सभी को एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। प्राचार्य डा. बृजभानु ¨सह ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रक्तदान को महादान बताया।

chat bot
आपका साथी