जल निकासी की पाइप उखाड़ने से तनाव

पट्टी, प्रतापगढ़ : क्षेत्र पंचायत मंगरौरा के गंगेहटी गांव में जल निकासी के लिए लगाई गई पाइप को कुछ ल

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 12:15 AM (IST)
जल निकासी की पाइप उखाड़ने से तनाव

पट्टी, प्रतापगढ़ : क्षेत्र पंचायत मंगरौरा के गंगेहटी गांव में जल निकासी के लिए लगाई गई पाइप को कुछ लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया। इससे गांव में तनाव व्याप्त है।

गुरुवार को दिन में जमकर बारिश हुई थी। इस कारण वर्मा बस्ती में लोगों के घरों में पानी भर गया था। ग्राम प्रधान दिलीप ¨सह ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए चकरोड को काट कर उसमें पाइप डलवा दिया। इसी बीच गांव के कुछ लोग पहुंचे और पाइप को निकालकर फेंक दिया। इससे ग्रामीणों में तनाव व्याप्त है।

------------

मुसम्मी तोड़ने से मना करने पर महिलाओं को किया चोटिल

पट्टी, प्रतापगढ़ : कोहड़ौर थाना क्षेत्र के सुमहा गांव में पेड़ से मुसम्मी तोड़ने से मना करने पर युवकों ने पत्थर मार कर दो महिलाओं को घायल कर दिया।

सुमहा गांव निवासी बब्बन प्रसाद यादव के यहां मुसम्मी का पेड़ है। इस पेड़ से दोपहर पड़ोसी गांव के कुछ लड़के मुसम्मी तोड़ रहे थे। उनकी पत्नी मनोरमा देवी व राजेश्वरी देवी पत्नी मदनलाल ने मुसम्मी तोड़ने से मना किया तो युवकों ने उनके ऊपर ईंट पत्थर फेंका। जिससे दोनों को सिर में चोट लग गई। घायल महिलाओं को सीएचसी कोहड़ौर लाया गया। पीड़िता ने तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी