गहमागहमी के बीच बांटे गए नामांकन पत्र

प्रतापगढ़ : पंचायत चुनाव के चौथे चरण मतदान के लिए तहसील के ब्लाक मुख्यालयों पर दूसरे दिन भी खासी गहम

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 11:19 PM (IST)
गहमागहमी के बीच बांटे गए नामांकन पत्र

प्रतापगढ़ : पंचायत चुनाव के चौथे चरण मतदान के लिए तहसील के ब्लाक मुख्यालयों पर दूसरे दिन भी खासी गहमागहमी रही। प्रधान व सदस्य के लिए नामांकन पत्र बांटे गए। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्र बांटे गए। हालात यह रहे कि दोपहर में सभी काउंटर पर सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र खत्म हो गया। कतार में खड़े प्रत्याशियों को अगले दिन आने की बात कहते हुए लौटना पड़ा।

इस दौरान कुंडा ब्लाक मुख्यालय पर प्रधान पद के लिए 300 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 410 नामांकन बांटे गए। बाघराय प्रतिनिधि के अनुसार प्रधान पद के लिए 263 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 465 नामांकन पत्र बांटे गए। बाबागंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रधान पद के लिए 200 व ग्राम पंचायत पद के लिए 321 नामांकन पत्र दिए गए। परियांवा प्रतिनिधि के अनुसार आरओ सलभ श्रीवास्तव ने बैंक बंद होने के कारण प्रत्याशियों के चालान जमा कराने की धनराशि ब्लाक मुख्यालय पर अलग से काउंटर खुलवाकर जमा कराए। जिससे भावी प्रत्याशियों को चलान जमा करने के लिए परेशानी न हो। इस दौरान प्रधान पद के लिए 191 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 496 नामांकन पत्र बांटे गए। सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यद्वार पर पुलिस बल तैनात किया गया था।

chat bot
आपका साथी