सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए तीन जोड़े

प्रतापगढ़ : क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में दुर्गा प्रसाद लघु माध्यमिक विद्यालय सराय आनादेव में सामू

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 10:55 PM (IST)
सामूहिक विवाह  में  एक दूजे के हुए तीन जोड़े

प्रतापगढ़ : क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में दुर्गा प्रसाद लघु माध्यमिक विद्यालय सराय आनादेव में सामूहिक विवाह के अंतर्गत तीन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। सभी को उपहार प्रदान कर उनके जीवन की मंगल कामना की गई। मुख्य अतिथि महासभा के अजय प्रताप ¨सह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में दहेज की कुरीतियां दूर होंगी। उन्होंने युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप ¨सह पप्पन ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए वैचारिक क्रांति की जरूरत है। महासभा के जिला अध्यक्ष जबर ¨सह ने नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए सफल दांपत्य जीवन की कामना की। नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप ¨सह ने कहा कि महासभा को आमजन से जुड़कर कार्य करना होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भानु प्रताप ¨सह, संरक्षक बाबू जयकरन ¨सह, उमाशंकर ¨सह, बाबूलाल, राजेंद्र ¨सह, ददन ¨सह, संजय ¨सह, ज्वाला ¨सह, बृजेश ¨सह आदि मौजूद रहे। रंजीत ¨सह ने कहा कि अगले वर्ष 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। संचालन संतोष ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी