मंत्री ने सुनी समस्याएं, अफसरों को निर्देश

प्रतापगढ़ : प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा ने लालगंज स्थित अपने आवास पर क्षेत्

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 10:32 PM (IST)
मंत्री ने सुनी समस्याएं, अफसरों को निर्देश

प्रतापगढ़ : प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा ने लालगंज स्थित अपने आवास पर क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनीं। समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करें।

रविवार को मंत्री ओझा के निज निवास लालगंज में मौजूद रहने की खबर पर सुबह से रानीगंज क्षेत्र के लोग वहां पहुंचने लगे। भीषण गर्मी के बावजूद सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। कुछ ने पेयजल संकट की बात कही तो उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को फोन कर समस्या दूर करने को कहा। इसी प्रकार कुछ किसानों ने आपदा राहत का चेक न मिलने की बात कही। इस पर उन्होंने एसडीएम को राहत शीघ्र देने का निर्देश दिया। प्रो. ओझा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देने का काम किया है। हर वर्ग के लोगों को बिना किसी भेदभाव के राहत दी जा रही है। केंद्र पर निशाना साधते हुए प्रो. ओझा ने कहा कि अच्छे दिन तो नहीं आए लेकिन महंगाई बढ़ने से बुरे दिन जरूर शुरू हो गए। इस दौरान मंत्री के प्रतिनिधि अनिल तिवारी, मीडिया प्रभारी महेंद्र पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी