रामपुर खास को मिली करोड़ों की सौगात

प्रतापगढ़ : रविवार को रामपुर खास में विकास योजनाओं को लेकर बड़ी सौगात का दिन साबित होता दिखा। राज्यसभ

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 10:28 PM (IST)
रामपुर खास को मिली करोड़ों की सौगात

प्रतापगढ़ : रविवार को रामपुर खास में विकास योजनाओं को लेकर बड़ी सौगात का दिन साबित होता दिखा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कई परियोजनाओं की सौगात दी।

सांसद व विधायक ने राज्य सेतु निगम द्वारा नाबार्ड से निर्मित उधरनपुर-कैरा सई नदी घाट पर आठ करोड़ रुपये की लागत से बने पुल को जनता को समर्पित किया। सांसद प्रमोद व विधायक मोना ने नया पुरवा से उधरनपुर तक चार किलोमीटर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक करोड़ तेरह लाख रुपये की लागत से पक्के मार्ग की आधारशिला रखी। क्षेत्र के पिचूरा ग्राम समूह पेयजल योजना के नवीनीकरण के तहत रिबोर के लिए चालीस लाख रुपये की पेयजल टंकी को भी इलाकाई लोगों को सौगात के रूप में प्रदान की। कैरा-पिचूरा में आयोजित विकास रैली में तिवारी ने कहा कि रामपुर खास को अब औद्योगिक तथा लघु कुटीर विकास से जोड़ेंगे। विकास के साथ वह लोगों के मान सम्मान तथा हक की भी सदैव हिफाजत करते रहेंगे। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए विधायक मोना ने कहा कि रामपुर खास को विकास के पटल पर आदर्श क्षेत्र बनाने का संकल्प है। सभा की अध्यक्षता सांगीपुर ब्लाक प्रमुख अशोक ¨सह व संचालन मनीष कुमार मिश्र ने किया। इस मौके पर प्रतिनिधि राममिलन तिवारी, भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्र, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, हृदय नारायण मिश्र, महांमत्री संतोष पांडेय, प्रेमचंद्र गौतम, उदयभान ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी