ऑन लाइन से कम हुआ मार्च क्लोजिंग का बोझ

प्रतापगढ़ : बीत रहे वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन होने वाले क्लोजिंग का टेंशन मंगलवार को सरकारी कार्यालय

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 12:18 AM (IST)
ऑन लाइन से कम हुआ मार्च क्लोजिंग का बोझ

प्रतापगढ़ : बीत रहे वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन होने वाले क्लोजिंग का टेंशन मंगलवार को सरकारी कार्यालयों में नहीं रहा। पांच दिन पहले ही आन लाइन सिस्टम के जरिए सारे काम पूरे कर लिए गए।

मार्च वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना होता है। इसके अंतिम दिनों में अब तक बजट को खपाने का टेंशन अफसरों व कर्मियों को रहता था। शोर मचता था कि अभी उस विभाग ने अपनी फाइल नहीं भेजी, बजट लैप्स हो जाएगा। यही नहीं आला अफसर भी आधी रात तक बैठकर सारे काम की मानीट¨रग करते थे।

इस बार ऐसा नहीं रहा। जागरण टीम ने दिन में करीब एक बजे जिला कोषागार कार्यालय पर नजर डाली तो सामान्य तस्वीर थी। हां कुछ पेंशनर जरूर अपने खाते, जीवित होने के प्रमाण पत्र के साथ लेकर माथा-पच्ची करते दिखे। यहां के कर्मचारियों ने बताया कि आन लाइन सिस्टम से सारे कार्य आसान हो गए हैं। सारे विभागों का हिसाब किताब 25 मार्च को ही हो गया।

इसके अलावा रजिस्ट्री कार्यालय में भी कोई खास हलचल नहीं दिखी। सर्किल रेट बढ़ने न बढ़ने का असर बैनामे पर नहीं पड़ा। हर दिन की तरह 15 से 20 बैनामे हुए।

chat bot
आपका साथी