कोयला भट्ठी संचालन में आधा दर्जन पर मुकदमा

कुंडा, प्रतापगढ़ : वन दरोगा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से कोयला भट्ठी का संचालन करने वाले

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 06:32 PM (IST)
कोयला भट्ठी संचालन में आधा दर्जन पर मुकदमा

कुंडा, प्रतापगढ़ : वन दरोगा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से कोयला भट्ठी का संचालन करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर बीते बुधवार को गठित की गई एसडीएम व डीएफओ की अगुवाई वाली टीम ने तहसील क्षेत्र में अभियान चलाकर करीब तीन दर्जन से अधिक कोयला भट््िठयों का ध्वस्तीकरण किया था। मामले में गुरुवार की शाम वन दरोगा अवध बिहारी ने कोतवाली में तहरीर देकर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी। इस पर कोतवाली पुलिस ने मौली निवासी अनीश अहमद, एजाज अहमद, फाजिल, वासिल, पंचम सरोज, मो. सईद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। इस बाबत कोतवाल आरके चंदेल का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी