अशिक्षा से देश में फैल रही अराजकता : गोपालजी

कुंडा, प्रतापगढ़ : नगर पंचायत के करम अली का पुरवा में रविवार को आयुष चिकित्सकों द्वारा कौमी एकता सम्

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 05:46 PM (IST)
अशिक्षा से देश में फैल रही अराजकता : गोपालजी

कुंडा, प्रतापगढ़ : नगर पंचायत के करम अली का पुरवा में रविवार को आयुष चिकित्सकों द्वारा कौमी एकता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ने कहा कि अराजकता का मूल कारण अशिक्षा है। अगर देश को इन साम्प्रदायिक ताकतों से बचाना है तो पूरे देश से अशिक्षा को दूर भगाना होगा। जब तक अशिक्षा दूर नही होगी तब तक ऐसे ही जाति धर्म के नाम पर आपस में लोग लड़ते रहेंगे।

उन्होंने आयुष चिकित्सकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जब कभी किसी को कोई बीमारी होती है तो वह चिकित्सक के पास जाता है। चिकित्सक यह नहीं देखता कि मरीज किस जाति धर्म का है। अब समय है जाति धर्म से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचें। इस दौरान बाबागंज विधायक विनोद सरोज, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष डा. केएन ओझा, राजा भइया प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख बबलू सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष छविनाथ यादव, प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, बरई प्रधान भुट्टो हाफिज आदि लोगों ने अपने -अपने विचार रखे। संचालन कमाल पासा ने किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डा. एमयू सिद्दीकी, डा. इजहार, डा. मुख्तार, डा. विकास, डा. शीलू, डा. इमरान, डा. मोअज्जम, डा. त्रिपाठी, प्रधान ननकऊ सिंह, प्रधान बेती राकेश सरोज, सुहैल आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी