दो दिन में ही खुल गया सीज गोदाम

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 06:49 PM (IST)
दो दिन में ही खुल गया सीज गोदाम

कुंडा, प्रतापगढ़ : स्थानीय कस्बा कुंडा के कबडि़यागंज मोहल्ले में बीते मंगलवार की देर शाम खाद्य विभाग टीम द्वारा सीज की गोदाम शुक्रवार की देर शाम विभाग द्वारा खुलवा दिया गया। ऐसे में खाद्य विभाग की टीम के इस कार्रवाई को लेकर बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

बीते मंगलवार को बाबूगंज निवासी मुन्ना लाल की कबड़ियागंज मोहल्ले में स्थित सरसों की तेल की गोदाम खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर सीज कर दिया था। उस समय व्यापारी किसी काम से बाहर गया हुआ था। ऐसे में खाद्य विभाग की टीम द्वारा गोदाम सीज करने की जानकारी होते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया, लेकिन दो दिन भी नही बीते थे आखिरकार शुक्रवार की शाम टीम ने पुन: सीज की हुई गोदाम का ताला खोल दिया। ऐसे में टीम द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर पूरे कस्बा के व्यापारियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इस बाबत खाद्य निरीक्षक इंद्र बहादुर यादव का कहना है कि जांच की जांच के दौरान सीज की गई गोदाम में रखा माल के कागजात थे। ऐसे में व्यापारी की सीज गोदाम को खोल दिया गया। फिलहाल कार्रवाई के लिए कागजात विभागीय उच्चाधिकारियों के पास भेजे गए हैं। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से कुंडा व्यापारियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

chat bot
आपका साथी