सीबीआइ की दस्तक ने बढ़ाई बलीपुर के लोगों की धड़कन

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 08:08 PM (IST)
सीबीआइ की दस्तक ने बढ़ाई बलीपुर के लोगों की धड़कन

प्रतापगढ़ : सीबीआइ टीम के कुछ सदस्यों के आने के बाद कुंडा के बलीपुर गांव के लोगों की धड़कनें बढ़ गई है। सीबीआइ की दस्तक को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं है। गांव में सीबीआइ टीम के आने को लेकर लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है

बता दें कि चर्चित बलीपुर के डीएसपी समेत तिहरे हत्याकांड में दोबारा सीबीआइ जांच के आदेश के बाद पूरे गांव में हड़कंप गया। बुधवार की शाम सीबीआइ टीम के कुछ लोगों की आने की भनक हुई तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जहां देखो वहीं लोग दुकानों पर, रास्ते में एक दूसरे से सीबीआइ टीम की दस्तक को लेकर चर्चा करते देखे गए। दूसरी तरफ गुरुवार को बलीपुर गांव के कोई ग्रामीण कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सभी को न्यायालय पर भरोसा है, दबी जुबान मानें तो ग्रामीण फिर पलायन करने की फिराक में है। ऐसे में सीबीआइ टीम ने एक बार फिर बलीपुर गांव के लोगों की धड़कनों को बढ़ा दिया है। ग्रामीणों सूत्रों कीे मानें तो उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उक्त मामले में दोबारा जांच हो सकती है। फिलहाल ग्रामीणों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी की जांच प्रक्रिया अदालत की निगाह में दोषपूर्ण पाई जाएगी। उधर मृतक नन्हें यादव के परिजनों का कहना है कि उन्हें न्यायालय और ईश्वर पर पूरा भरोसा है। फिलहाल गुरुवार को बलीपुर चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा।

chat bot
आपका साथी