रेलवे मेंस यूनियन ने धरना देकर बुलंद की आवाज

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 07:26 PM (IST)
रेलवे मेंस यूनियन ने धरना देकर बुलंद की आवाज

प्रतापगढ़ : नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शाखा मंत्री हरिराज यादव के नेतृत्व में गुरुवार को एईएन कार्यालय पर धरना देकर आवाज बुलंद की। इस दौरान जमकर नारे बाजी की गई और एईएन का घेराव भी किया।

यूनियन के शाखा मंत्री हरिराज यादव ने कहा कि खलासी व गैंगमैन को पदोन्नति का लाभ काफी समय से नहीं मिल पा रहा है। ट्रालीमैन व की मैन की नियुक्ति नहीं की जा रही है। बीआरएस लेने वाले कर्मचारियों को फंड एवं पेंशन देने में हीला हवाली की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे के क्वार्टरों में में अनाधिकृत लोग रह रहे हैं, जब कि रेलवे के कर्मचारियों को मांग के बावजूद आवास नहीं मिल पा रहा है। यूनियन के लोगों ने सहायक मंडल इंजीनियर अर्जुन सिंह का घेराव कर अपनी मांगें उनके समक्ष रखी। काफी देर तक उनसे वार्ता की गई। इस मौके पर अवधेशमणि, मोहम्मद शफीक, ओपी राव, सुरेश यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी