वध से बचाए गए ढाई दर्जन मवेशी

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 07:59 PM (IST)
वध से बचाए गए ढाई दर्जन मवेशी

लालगंज, प्रतापगढ़ : गोकशी को जा रहे करीब ढाई दर्जन गाय व बछड़ों को गश्त पर निकली पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पशु तस्कर मौके से जानवरों से लदा ट्रक छोड़कर चालक समेत फरार हो गए। मामला स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हंडौर गांव के समीप रायबरेली-प्रतापगढ़ राजमार्ग का है। सोमवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक रामनरेश यादव दलबल के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गोकशी के लिए गाय व बछड़े ट्रक में लदकर ले जाए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ ट्रक का पीछा कर लिया साथ ही कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंचने के भी आदेश दिए। हंडौर गांव के समीप पहुंचने पर उन्हें एक ट्रक दिखाई दिया, जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। पुलिस को पीछे आते देख पशु तस्कर सड़क किनारे ट्रक खड़ी कर मौके से भाग निकले। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेते हुए 26 गाय व बछड़ों को थाने ले आई। इस दौरान एसएसआइ सत्यपाल ंिसह, एसआइ आशुतोष त्रिपाठी, रमन, जुबेर खान, जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे। इसी बीच इलाके में जानकारी होने पर कुछ पशुपालक पहुंचे, जिन्हें कुछ गाय सुपुर्द भी की गई। समाचार लिखे जाने तक मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने की कवायद जारी रही।

chat bot
आपका साथी