आग लगने से रेलवे सिगनल फेल, मची खलबली

मझोला रेलवे स्टेशन के नजदीक आग लगने से सिग्नल की वायरिग जल गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 07:32 AM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 07:32 AM (IST)
आग लगने से रेलवे सिगनल फेल, मची खलबली
आग लगने से रेलवे सिगनल फेल, मची खलबली

पीलीभीत : मझोला रेलवे स्टेशन के नजदीक आग लगने से सिग्नल की वायरिग जल गई। जिससे सिग्नल सिस्टम फेल हो गया। हादसे से रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। बाद में पेपर सिग्नल के जरिये ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

मझोला रेलवे स्टेशन से करीब दो सौ मीटर दूर गन्ना मिल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे पुराने कपड़ों में आ लगा दी। हवा चलने के कारण आग ने सिग्नल की वायरिग को चपेट में ले लिया। जिस कारण सिग्नल सिस्टम फेल गया। जिससे रेलवे महकमे में खलबली मच गई। सिग्नल फेल होने के कारण चार ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इन ट्रेनों में शक्तिनगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस, टनकपुर से बरेली जाने वाली ट्रेन नंबर 5376, बरेली से टनकपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 55376, टनकपुर से बरेली जाने वाली ट्रेन नंबर 55378 शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रैक किनारे रहने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। इस व्यक्ति पर ही आग लगाने का आरोप है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को अपराह्न तीन बजकर दस मिनट पर सिग्नल फेल होने की जानकारी मिली है, लेकिन ट्रेनों को पेपर सिग्नल के जरिये संचालित किया गया है। इस मामले में छानबीन कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी