वॉलीबाल में विध्या व बॉस्केटबॉल में हिमालया हाउस का दवदबा

बेन-हर पब्लिक स्कूल में इंटरहाउस वॉलीबाल (ब्वॉयज) तथा बास्केटबाल (ग‌र्ल्स) प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं में कक्षा 9 से 12 तक के टीमों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 05:44 PM (IST)
वॉलीबाल में विध्या व बॉस्केटबॉल में हिमालया हाउस का दवदबा
वॉलीबाल में विध्या व बॉस्केटबॉल में हिमालया हाउस का दवदबा

जागरण संवाददाता, पीलीभीत: बेन-हर पब्लिक स्कूल में इंटरहाउस वॉलीबाल (ब्वॉयज) तथा बास्केटबाल (ग‌र्ल्स) प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं में कक्षा 9 से 12 तक के टीमों ने हिस्सा लिया। संस्थापक प्रधानाचार्या रंजीत सैहमी एवं प्रधानाचार्या अल्पना कोहली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि खेल आपसी तालमेल तथा आपकी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन करते हैं। वॉलीबाल प्रतियोगिता में विध्या हाउस की टीम ने पहला स्थान, हिमालया हाउस की टीम ने द्वितीय स्थान तथा सतपुड़ा हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर आये विध्या हाउस के खिलाड़ियों में रविजीत, अरनदीप, सिद्धान्त, सौरभ, वरुण, अवनीत, ओंकार, दक्ष, अमृतपाल, प्रभदीप और आयुष शामिल रहे। द्वितीय स्थान पर आये हिमालया हाउस के गुरकरन, गगनदीप, ओम पाण्डेय, रमेश, प्रशांत तथा जसमीत ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

ग‌र्ल्स की बास्केटबाल प्रतियोगिता में हिमालया हाउस की टीम नें प्रथम स्थान अर्जित किया। टीम के खिलाड़ियों में सताक्षी, श्रुति, प्रिसी, किरनदीप, मनरूप, लक्ष्मी, हिरा, मानसी, विदुषी, हरिशिखा, अप्रमदीप और तान्वी शामिल रहे। प्रतियोगिताओं में दिशा निर्देशन डीन एक्टिविटीज नितिन कौशिक ने किया। शिक्षक शक्ति अग्रवाल मैच रैफरी रहे। स्कोरर की भूमिका में शुभि मिश्रा, गीता ठाकुर एवं तजिदर सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी