शारदा पार वन विभाग की जमीन पर कब्जे का प्रयास

शारदा नदी पार वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास शुरू हो गए हैं। ट्रैक्टर आदि ले जाकर जमीन की जुताई खोदाई करने का मामला प्रकाश में आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:16 PM (IST)
शारदा पार वन विभाग की जमीन पर कब्जे का प्रयास
शारदा पार वन विभाग की जमीन पर कब्जे का प्रयास

पीलीभीत,जेएनएन : शारदा नदी पार वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास शुरू हो गए हैं। ट्रैक्टर आदि ले जाकर जमीन की जुताई खोदाई करने का मामला प्रकाश में आ रहा है।

नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में वन विभाग की एक बडे़ रकबे में जमीन खाली पड़ी है। बरसात के बाद इस जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास शुरू हो जाता है। वर्तमान में अवैध कब्जे के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिलर नंबर 28 के पास जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा भी कर लिया है। यह खेल मिलीभगत के चलते हो रहा है। इसके चलते कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह कब्जे कई सालों से हो रहे हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही रेंजर दिनेश कुमार गोयल ने बताया कि कब्जे का आरोप पूरी तरह से गलत है। अगर कोई कब्जे की शिकायत करता है तो वह उसके साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करेंगे। जरूरत पड़ी तो सर्वेयर को बुलाकर जांच कराई जाएगी। उन्होंने किसी भी प्रकार के कब्जे से इन्कार किया है।

chat bot
आपका साथी