चाय पीने से तीन लोगों की हालत बिगड़ी

गुरुवार की सुबह चाय पीने के बाद पिता पुत्र और रिश्तेदारी में आई किशोरी की हालत बिगड़ गई। परिजन पहले पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के बंडा सीएचसी ले गए जहां से शाहजहांपुर रेफर कर दिया गयालेकिन दूरी अधिक होने की वजह से तीनों को पूरनपुर सीएचसी लाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 10:59 PM (IST)
चाय पीने से तीन लोगों की हालत बिगड़ी
चाय पीने से तीन लोगों की हालत बिगड़ी

जेएनएन, पूरनपुर (पीलीभीत) : गुरुवार की सुबह चाय पीने के बाद पिता पुत्र और रिश्तेदारी में आई किशोरी की हालत बिगड़ गई। परिजन पहले पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के बंडा सीएचसी ले गए जहां से शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया,लेकिन दूरी अधिक होने की वजह से तीनों को पूरनपुर सीएचसी लाया गया। उपचार के बाद तीनों का स्वास्थ्य ठीक हो गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने खराब दूध के कारण स्वास्थ्य खराब होने की आशंका जताई है।

बलरामपुर चौकी क्षेत्र के गांव बिलंदपुर अशोक निवासी यशपाल (32) के घर कुर्रैयाकलां निवासी बहन की बेटी रूबी (14) चार दिन पहले आई है। बुधवार की रात दाल चावल खाने के बाद यशपाल परिवार के साथ सो गए। सुबह के समय सभी ने चाय पी। चाय पीने के कुछ देर बाद यशपाल, रूबी और यशपाल के छह वर्षीय बेटे कृष को उल्टियां शुरू हो गईं। धीरे-धीरे सभी की हालत बिगड़ने लगी। स्वजन तीनों को पहले जनपद शाहजहांपुर के गांव बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से तीनों को शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया। दूरी अधिक होने से स्वजन तीनों को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहसपाल ने बताया कि प्रथम ²ष्टया फूड प्वाइजनिग की आशंका हैं। हालांकि हालत में पूरी तरह से सुधार हो गया था। पीड़ितों के मुताबिक दूध बाहर से आता है।

chat bot
आपका साथी