बिजली के 10 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, एफआइआर दर्ज

अधिशासी अभियंता के निर्देशन में बिजली विभाग की टीम ने बकाया वसूली अभियान चलाया। बकाया बिल जमा नहीं करने पर न्यूरिया क्षेत्र में 10 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। एफआइआर भी दर्ज कराई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:48 PM (IST)
बिजली के 10 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, एफआइआर दर्ज
बिजली के 10 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, एफआइआर दर्ज

पीलीभीत,जेएनएन : अधिशासी अभियंता के निर्देशन में बिजली विभाग की टीम ने बकाया वसूली अभियान चलाया। बकाया बिल जमा नहीं करने पर न्यूरिया क्षेत्र में 10 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। अधिशासी अभियंता असीम निगम के आदेश पर 10 हजार से अधिक के बिजली बिल बकायेदारों से वसूली का अभियान चलाया गया। एसडीओ दीपक नेगी के निर्देश पर अवर अभियंता गौरव सागर के नेतृत्व में न्यूरिया बिजलीघर क्षेत्र के गांव महचंदी व महचंदी गौटिया में चेकिग के दौरान चलाकर 10 हजार से अधिक के दस बकायेदारों के कनेक्शन काटकर केबल कब्जे में ले ली गई। साथ ही उन सभी के खिलाफ थाना में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। इन उपभोक्ताओं पर 2 लाख 28 हजार 698 रुपये का बिल बकाया चल रहा है। अवर अभियंता गौरव सागर के मुताबिक बकाया बिल जमा न करने के कारण अब्दुल माजिद, फरजाना बेगम, बुंदन, फखरुद्दीन, अफरोज, जहरुद्दीन, धर्मेंद्र व तारा देवी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी