पटला पूजन के साथ पेराई सत्र शुरू

- एलएच शुगर फैक्ट्री में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को डीसीओ ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित फोटो-7पीआइएलपी-5 6

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 06:31 AM (IST)
पटला पूजन के साथ पेराई सत्र शुरू
पटला पूजन के साथ पेराई सत्र शुरू

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : एलएच शुगर फैक्ट्री में पटला पूजन के साथ नए पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। सर्वप्रथम गन्ना लेकर आने वाले डनलप में जुते बैलों की जोड़ी की पूजा की गई। किसानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गुरुवार को फैक्ट्री परिसर में केन कैरियर के समीप पंडित अंशुमान मिश्र, पंडित सोनू मिश्र व पंडित नरोत्तम भट्ट ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराया। हवन पूजन के मुख्य यजमान फैक्ट्री के अध्यक्ष जोगिद्र सिंह रहे। हवन के पश्चात पटला पूजन किया गया। जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र ने सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाली डनलप गाड़ी में जुते बैलों की पूजा की। डनलप में लाए गए गन्ने की तौल के पश्चात लाने वाले किसान ग्राम बेहरी खेड़ा के अनंत राम पुत्र चुन्नीलाल को शाल ओढ़ाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीसीओ ने ट्राली में गन्ना लेकर पहुंचे किसान शरीफ गंज के मुक्ता प्रसाद पुत्र नत्थूलाल को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बताया गया कि पिछले पेराई सत्र में चीनी मिल ने दो करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई की थी। शत-प्रतिशत मूल्य भुगतान किसानों को किया जा चुका है। हवन पूजन में चीनी मिल के मालिक राजा रामनाथ, डायरेक्टर सुबोध चंद्रा व आयुष अग्रवाल, विभागाध्यक्ष जीपी गोयल, आरसी मिश्र, वाईके अग्रवाल, केबी शर्मा, आशीष गुप्ता, गन्ना समिति के सचिव प्रदीप अग्निहोत्री, एससीडीआइ विजयलक्ष्मी, रामभद्र द्विवेदी, संजय राव, रचित अग्रवाल, संतराम, सत्यपाल गंगवार, दिग्विजय सिंह, रामकिशन, केके त्रिपाठी, सतनाम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी