एसएसबी ने नेपाल के जवानों के साथ की गश्त

पीलीभीत : भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी कैंप नौजल्हा के जवानों ने नेपाल के ईपीएफ और वन विभाग के साथ निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 12:11 AM (IST)
एसएसबी ने नेपाल के जवानों के साथ की गश्त
एसएसबी ने नेपाल के जवानों के साथ की गश्त

पीलीभीत : भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी कैंप नौजल्हा के जवानों ने नेपाल के ईपीएफ और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर 21 से 26 नंबर पिलर तक संयुक्त पेट्रो¨लग की।

खुली सीमा से तस्करों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए दोनों देशों के जवान पैनी नजर रखे हुए हैं। रविवार को दोनों देशों के जवानों ने जंगल विभाग की टीम के साथ सघन पेट्रो¨लग की। गश्त में ईपीएफ के इंस्पेक्टर जंग बहादुर कुमार के साथ एसएसबी नौजल्हा के इंस्पेक्टर रामचंद्र रमोला, वन विभाग के हरिराम यादव, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित से कई कर्मचारी और जवान शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी