सौर ऊर्जा से जगमगाएगा मझोला

मझोला कस्बा की स्ट्रीट लाइटों समेत नगर पंचायत कार्यालय परिसर अब सौर ऊर्जा से जगमगाएगा इसके लिए नगर पंचायत में 56 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 11:21 PM (IST)
सौर ऊर्जा से जगमगाएगा मझोला
सौर ऊर्जा से जगमगाएगा मझोला

पीलीभीत, जेएनएन, मझोला कस्बा की स्ट्रीट लाइटों समेत नगर पंचायत कार्यालय परिसर अब सौर ऊर्जा से जगमगाएगा, इसके लिए नगर पंचायत में 56 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है।

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सौर ऊर्जा पुंज योजना के तहत नगर पंचायत को1करोड़ 14 लाख रुपये का बजट मिला है। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। नगर पंचायत गुलरिया भंडारा के लिए वर्ष 2016 में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सौर ऊर्जा पुंज योजना के तहत नगर पंचायत को एक करोड़ 14 लाख रुपये की धनराशि शासन से मांग की गई थी, उसकी पहली किस्त प्राप्त हुई थी, जिसमें 30 लाख की धनराशि से 10 किलोवाट सोलर प्लांट से 50 पोल लगाए गए थे। अब 84 लाख की धनराशि सरकार से प्राप्त होने के बाद बरेली की कंपनी ग्रीनेज के माध्यम से पूरे कस्बा को जगमग करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत के चेयरमैन डॉक्टर मुन्ने खां ने बताया कि शासन से धनराशि प्राप्त हो गई है। बरेली की एक कंपनी को काम सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी