शहीदों की याद में लगा मेला, पार्क का होगा सुंदरीकरण

आदर्श ग्राम पंचायत मुजफ्फरनगगर में शहीद मेला का आयोजन किया गया। एमएलसी ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 10:16 PM (IST)
शहीदों की याद में लगा मेला, पार्क का होगा सुंदरीकरण
शहीदों की याद में लगा मेला, पार्क का होगा सुंदरीकरण

पूरनपुर: आदर्श ग्राम पंचायत मुजफ्फरनगगर में शहीद मेला का आयोजन किया गया। एमएलसी ने पहुंचकर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में आस पड़ोस गांव के लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 20 जनवरी 1937 को नत्थूलाल और माखनलाल ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। दोनों शहीदों की याद में पिछले 29 वर्षों से मुजफ्फरनगर गांव में शहीद मेला का आयोजन किया जाता है। इस बार 29 वें शहीद मेला शहीद पार्क में आयोजित हुआ। उपजिलाधिकारी झब्बर प्रसाद चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमल ¨सह यादव, नायब तहसीलदार अनुराग ¨सह ने पहुंचकर पुष्प आर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दोपहर बाद एमएलसी अमित यादव ¨रकू यादव भी मेला पहुंचे। उन्होंने भी पुष्प अर्पित कर शहीद पार्क का सुंदरीकरण कराने की बात कही। कढ़ेरचौरा प्रधान लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ग्रामीणों की मांग पर शीघ्र ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर अस्पताल खुलवाने की बात कही। एसडीएम, सीओ के अलावा शहीद ग्रामोत्थान समिति के अध्यक्ष ओमपाल ¨सह, उपाध्यक्ष आरके दीक्षित, मंत्री विपिन मिश्रा, कोषाध्यक्ष जगदीश, ग्राम प्रधान पुष्पा ¨सह, कलीचरन, प्रेमप्रकाश, राजेश, आकिल खां अजीजी आदि मौजूद रहे। चिकित्सा कैंप भी लगाया गया। परीक्षण कर दवा दी गई।

chat bot
आपका साथी