मझोला-टनकपुर ट्रैक पर आज होगा सीआरएस

पीलीभीत : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के नवआमान परिवर्तित मझोला पकड़िया-टनकपुर रेलट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Dec 2017 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 28 Dec 2017 10:30 PM (IST)
मझोला-टनकपुर ट्रैक पर आज होगा सीआरएस
मझोला-टनकपुर ट्रैक पर आज होगा सीआरएस

पीलीभीत : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के नवआमान परिवर्तित मझोला पकड़िया-टनकपुर रेलट्रैक का दो दिवसीय सीआरएस निरीक्षण 29 दिसंबर से मझोला से किया जाएगा। इस संबंध में निरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत मझोला पकड़िया-टनकपुर रेल खंड की लंबाई 37.10 किलोमीटर है। इस रेल खंड का आमान परिवर्तन कार्य जून 2016 में शुरू हुआ था। इस खंड पर पांच बडे़ पुल, 36 छोटे पुल एवं 28 समपार फाटक हैं। पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त एसके पांडेय इज्जतनगर मंडल के नवआमान परिवर्तित मझोला पकड़िया-टनकपुर रेल खंड का पहले दिन 29 दिसंबर को सुबह 9.15 बजे से शाम 5.00 बजे तक निरीक्षण करेंगे। वह मझोला पकड़िया-बनबसा रेल खंड का निरीक्षण मोटर ट्राली से करेंगे। दूसरे दिन 30 दिसंबर को सुबह 9.30 से अपराह्न 1.30 बजे तक रेल संरक्षा आयुक्त बनबसा-टनकपुर के बीच मोटर ट्राली निरीक्षण करने के बाद अपराह्न 3.30 बजे से 4.00 बजे तक टनकपुर से मझोला पकड़िया तक स्पीड ट्रायल भी की जाएगी। इस दौरा पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) ललित मोहन झा, मुख्य इंजीनियर (निर्माण/उत्तर) एके ¨सह, मुख्य सिगनल इंजीनियर (निर्माण) बेचू राय, सीईएसई एसएन साह, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) पीके राय, मुख्य इंजीनियर (टीएमसी) आरबी यादव, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी भीम ¨सह, इज्जतनगर से मंडल रेल प्रबंधक निखिल पांडेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) अरूण कुमार, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) राजीव अग्रवाल, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) जेपी शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहेंगे। निरीक्षण के बाद एक सप्ताह बाद ट्रेन का संचालन हो सकता है। मंडल रेल प्रबंधक निखिल पाण्डेय ने अपील की है कि क्रा¨सगों को पार करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि कोई मोटर ट्राली अथवा विशेष निरीक्षण ट्रेन तो नहीं आ रही है, तभी सावधानीपूर्वक क्रा¨सगों को पार करें। बच्चों तथा मवेशियों को रेलपथ पर न आने दें। इस बात का ख्याल रखा जाए। रेलवे स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मझोला पकड़िया-टनकपुर रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण का आदेश प्राप्त हो चुका है। काशन देकर स्पेशल ट्रेन को गुजारा जाएगा।

chat bot
आपका साथी