चोरी होने पर चौकीदार व मजदूर पुलिस के हवाले

पीलीभीत : पूरनपुर राइस मिल में चोरी हुए कट्टे के मामले में राइस मिलर ने डायल 100 को फोन कर दिया। मौक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 11:25 PM (IST)
चोरी होने पर चौकीदार व मजदूर पुलिस के हवाले
चोरी होने पर चौकीदार व मजदूर पुलिस के हवाले

पीलीभीत : पूरनपुर राइस मिल में चोरी हुए कट्टे के मामले में राइस मिलर ने डायल 100 को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मिल के चौकीदार समेत अन्य दो लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई। देरशाम तक आरोपी कोतवाली में मौजूद रहे।

नगर के समीप आसाम हाईवे पर स्थित छीना राइस मिल में पिछले कई दिनों से चावल के कट्टे चोरी होने के कारण राइस मिलर काफी परेशान था। इसको लेकर राइस मिलर ने अपने मिल में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। रविवार को मिल से सात कट्टे चोरी होने पर राइस मिलर ने जब कैमरा देखा तो मिल के ही कुछ लोगों द्वारा कट्टे चोरी करने की फुटेज देखने को मिली। इस पर राइस मिलर ने डायल 100 पुलिस को फोन कर मिल पर बुला लिया। डायल 100 की टीम मिल के ही चौकीदार ग्राम मुजफ्फरनगर निवासी कप्तान, मजदूर प्रेमचन्द्र व बाबूराम निवासी खमरिया पट्टी पर शक की आशंका में कोतवाली ले आई। देरशाम तक पुलिस आरोपियों से पूछताछ करती रही,लेकिन आरोपियों ने चोरी से इन्कार कर दिया। फुटेज में साफ दिखाई न देने पर पुलिस किसी निर्णय तक नहीं पहुंच सकी।

chat bot
आपका साथी