लिटिल एंजिल्स स्कूल का दबदबा

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का परिणाम काफी अच्छा रहा है। इस बार शहर के लिटिल एंजिल्स स्कूल के बच्चों का दबदबा रहा। इस स्कूल के पारस अग्रवाल 98.6 तथा अभिनव मिश्रा 98.2 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। बेनहर पब्लिक स्कूल की छात्रा अप्रमदीप कौर ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:12 AM (IST)
लिटिल एंजिल्स स्कूल का दबदबा
लिटिल एंजिल्स स्कूल का दबदबा

पीलीभीत,जेएनएन : सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का परिणाम काफी अच्छा रहा है। इस बार शहर के लिटिल एंजिल्स स्कूल के बच्चों का दबदबा रहा। इस स्कूल के पारस अग्रवाल 98.6 तथा अभिनव मिश्रा 98.2 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। बेनहर पब्लिक स्कूल की छात्रा अप्रमदीप कौर ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

जिले में सीबीएसई से संबद्ध कुल 16 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। फरवरी में शुरू हुई 10वीं की परीक्षा में इन सभी विद्यालयों के कुल 1703 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 1691 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए सीबीएसई की तरफ से शहर और पूरनपुर में दो दो तथा बीसलपुर में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। 12वीं की परीक्षा में कोरोना संक्रमण के कारण कई पेपर नहीं हो सके थे। जिस कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को उन पेपरों में परीक्षार्थियों को औसत अंक देकर परिणाम घोषित करना पड़ा जबकि 10वीं की परीक्षा के सभी पेपर हो गए थे, इसके बाद लॉकडाउन हुआ। परीक्षा का परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राएं कई दिनों से उत्सुक रहे। बुधवार को दोपहर में परीक्षा परिणाम घोषित होना था। ऐसे में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ घर ही लैपटाप खोलकर बैठ गए लेकिन सीबीएसई की वेबसाइट खुलने में काफी देर लगी। उधर अनेक विद्यालयों में भी स्टाफ को रिजल्ट निकालने के लिए जुटा दिया गया। प्रत्येक स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को इस बात की जिज्ञासा रही कि किस विद्यालय का कैसा रिजल्ट रहा। इस बार सीबीएसई की ओर से परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों की मेरिट भी जारी नहीं की गई। बहरहाल वेबसाइट खुल जाने के बाद बच्चों ने अपना रिजल्ट प्राप्त किया। साथ ही अपने साथियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कोई भी विद्यार्थी इस दौरान अपने स्कूल में नहीं गया। क्योंकि इसके लिए स्कूलों के प्रबंधन की ओर से मनाही कर दी गई थी। ऐसे में बच्चों ने फोन पर ही एक--दूसरे को बधाई देते हुए रिजल्ट के प्रति अपनी खुशियों को साझा किया।

chat bot
आपका साथी