गरीबी सुनकर सीओ द्रवित , पीड़ित परिवार को दी मदद

सीओ सदर ने हादसे में मौत का शिकार हुए दंपती के आश्रितों की मदद को हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने न्यूरिया के थाना प्रभारी को साथ लेकर जाकर पीड़ित परिवार को बीस हजार की नकदी समेत अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया। पुलिस की इंसानियत देख गांव के लोगों ने प्रशंसा की है। मृतक बसंती देवी के पिता देवेंद्र मंडल से सीओ ने वार्ता की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 11:03 PM (IST)
गरीबी सुनकर सीओ द्रवित , पीड़ित परिवार को दी मदद
गरीबी सुनकर सीओ द्रवित , पीड़ित परिवार को दी मदद

पीलीभीत : सीओ सदर ने हादसे में मौत का शिकार हुए दंपती के आश्रितों की मदद को हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने न्यूरिया के थाना प्रभारी को साथ लेकर जाकर पीड़ित परिवार को बीस हजार की नकदी समेत अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया। पुलिस की इंसानियत देख गांव के लोगों ने प्रशंसा की है। मृतक बसंती देवी के पिता देवेंद्र मंडल से सीओ ने वार्ता की।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव जोशी कॉलोनी में नवरात्र मेला के दौरान झूले की पालकी टूट जाने से सवार उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर निवासी अशोक कुमार, उनकी पत्नी बसंती देवी व पुत्र गौरव गंभीर रूप से घायल हुए थे। अशोक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि उनकी पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। बेटा गौरव का अभी उपचार चल रहा है। परिवार अत्यंत गरीब है। जानकारी लगते ही सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने न्यूरिया थाना के इंस्पेक्टर सहरोज अनवर को साथ लिया और मृतक आश्रितों के घर पहुंच गए। उन्होंने परिवार को एक क्विंटल गेहूं, 25 किलो चावल, दो इलेक्ट्रिक फैन विद्युत कनेक्शन के साथ ही रसोई गैस कनेक्शन, चूल्हा, सिलेंडर के साथ ही बीस हजार रुपये देकर मदद पहुंचाई।

chat bot
आपका साथी