बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी

एक व्यापारी के साथ बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:48 PM (IST)
बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी
बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी

पीलीभीत : एक व्यापारी के साथ बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी की गई। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित व्यापारी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की।

गजरौला कलां निवासी कपिल गुप्ता ने कहा कि वह इलेक्ट्रानिक सामान, टीवी, रेडियो की दुकान चलाता है। व्यापार बढ़ाने के चक्कर में उसे लोन चाहिए था। क्षेत्र के गांव नचनी घाट निवासी बल¨जदर ¨सह पुत्र हरी ¨सह से उसकी जान पहचान हो गई। वर्ष 2016 में बल¨जदर ने उसे बैंक से पांच लाख रुपये का ऋण दिलाने का भरोसा देकर दो ब्लैंक चेक, आइडी, स्टांप और तीस हजार रुपये फाइल खर्च के नाम पर ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बैंक से उसका ऋण स्वीकृत नहीं हुआ तो उसने अपने दोनों ब्लैंक चेक मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। वह लगातार ऋण करा देने का भरोसा देता रहा। विगत 20 अप्रैल को बल¨जदर ने कहा कि उसका भाई विदेश में है, वह रुपये भेजने वाला है, तब उसकी रकम लौटा दी जाएगी। अगले महीने जब वह फिर आरोपित से मिला तो उसने गालियां देते हुए धमकाया। साथ ही ब्लैंक चेक में पांच लाख की धनराशि अपनी तरफ से लिखकर रकम निकालने का प्रयास किया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। तब पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी