नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख 80 हजार की ठगी

पीलीभीत : दो युवकों ने एक युवक के बहनोई की नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख अस्सी हजार रुप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Feb 2018 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 12 Feb 2018 11:43 PM (IST)
नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख 80 हजार की ठगी
नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख 80 हजार की ठगी

पीलीभीत : दो युवकों ने एक युवक के बहनोई की नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख अस्सी हजार रुपये की ठगी कर ली। काफी समय बीतने के बाद युवक ने नौकरी के बारे पता लगाया, तो इस दोनों युवकों ने पीड़ित को घर बुलवाकर एक फर्जी कॉल लेटर दे दिया। पीड़ित ने विभाग में जानकारी की तो पता चला की कॉल लेटर फर्जी है। पीड़ित ने धोखाधड़ी की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद फारूख निवासी नीरज श्रीवास्तव की जान पहचान सुनगढ़ी क्षेत्र के मुहल्ला सुनगढ़ी निवासी दीपांशु शुक्ल और अमरिया क्षेत्र के निवासी चंद्रसेन से हुई। दीपांशु और चंद्रसेन ने बताया कि उसकी पकड़ पीसीआइ में है। वह तुम्हें नौकरी पर लगवा सकते हैं। नीरज श्रीवास्तव ने बहनोई नवनीत नारायन को लगवाने की बात कही, जिस पर दोनों युवकों ने एक साल पहले घर बुलाकर एक लाख अस्सी हजार रुपये ले लिये है। तुम्हारा काम जल्द हो जाएगा। छह माह पहले नौकरी के बारे में पता किया तो दोनों युवकों ने उसे एक फर्जी कॉल लेटर दे दिया था। पीड़ित नौ फरवरी को रुपये मांगने गया तो वह लड़ने पर आमादा हो गए। सुनगढ़ी इंस्पेक्टर मोहम्मद कासिम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी