डीएपी पाने को लगी किसानों की लंबी कतारें

पीलीभीतजेएनएन गेहूं की बुवाई के समय उपयोग में लाई जाने वाली डीएपी खाद की किल्लत हो रही है। साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। मंडी समिति परिसर में स्थित इफ्को के खाद बिक्री केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लग गईं। इसमें दर्जनों महिला किसान भी शामिल रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 11:40 PM (IST)
डीएपी पाने को लगी किसानों की लंबी कतारें
डीएपी पाने को लगी किसानों की लंबी कतारें

पीलीभीत,जेएनएन : गेहूं की बुवाई के समय उपयोग में लाई जाने वाली डीएपी खाद की किल्लत हो रही है। साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। मंडी समिति परिसर में स्थित इफ्को के खाद बिक्री केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लग गईं। इसमें दर्जनों महिला किसान भी शामिल रहीं।

शुक्रवार को किसानों को यह जानकारी मिली कि मंडी समिति परिसर में स्थित इफ्को के बिक्री केंद्र पर डीएपी खाद उपलब्ध है। ऐसे में खाद पाने के लिए किसान वहां पहुंचने लगे। देखते ही देखते इफ्को के केंद्र पर किसानों की भीड़ लग गई। इसके बाद वहां के कर्मियों ने किसानों से काउंटर के सामने कतार लगाने के लिए कहा। किसानों की जोतबही के आधार पर डीएपी खाद उपलब्ध कराने का कार्य शुरू हुआ। एक ही काउंटर होने के कारण जोतबही चेक करने, भुगतान लेकर रसीद काटने में काफी समय लगने लगा। इससे कतारें लंबी होती चली गई। दर्जनों महिला किसान भी डीएपी खाद लेने के लिए वहां पहुंचीं। उन्हें भी कतार में खड़े रहकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा। किसानों का कहना है कि सहकारी समितियों पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उधर सहायक निबंधक सहकारी समितियां वीर विक्रम सिंह के अनुसार सभी सहकारी समितियों पर एनपीके खाद उपलब्ध है। डीएपी के लिए मांग भेजी जा चुकी है। गेहूं बुवाई में एनपीके या डीएपी दोनों में से कोई भी खाद किसान उपयोग कर सकते हैं।

सुबह से दोपहर हो गई है,लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया। शाम तक भी खाद मिल जाए तो गनीमत है। हमारे क्षेत्र की सहकारी समिति पर डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। इसी कारण गांव से चलकर यहां खाद लेने आए हैं।

रिजवान, ग्राम रसूला फरदिया

गेहूं की बुवाई करना है, इसके लिए डीएपी खाद का प्रयोग करना आवश्यक होता है। यह खाद बुवाई के समय ही खेत में डालते हैं। भीड़ देखकर लगता है कि पता नहीं, खाद मिल भी पाएगी या खाली हाथ लौटना होगा।

महेंद्र सिंह, न्यूरिया खुर्द

पता चला कि मंडी समिति में इफ्को के केंद्र पर डीएपी खाद मिल रही है। इसीलिए आए हैं। कई घंटे से लाइन में खड़े हैं लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया है। खाद के लिए इस बार बहुत दिक्कत होती है।

अतीक अहमद, ग्राम गायबोझ

chat bot
आपका साथी