विद्युत संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराए जाने पर संविदा कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया। तमाम संविदा कर्मचारी विद्युत वितरण खंड कार्यालय जा पहुंचे। यहां कुछ देर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में धरना शुरू कर दिया गया। धरने के बाद अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने समेत अन्य मांगों को पूरा कराने का आग्रह किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 07:05 PM (IST)
विद्युत संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
विद्युत संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराए जाने पर संविदा कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया। तमाम संविदा कर्मचारी विद्युत वितरण खंड कार्यालय जा पहुंचे। यहां कुछ देर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में धरना शुरू कर दिया गया। धरने के बाद अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने समेत अन्य मांगों को पूरा कराने का आग्रह किया गया।

मंगलवार को सुबह से ही संविदा कर्मचारी विद्युत वितरण खंड कार्यालय में एकत्र होना शुरू हो गए। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे कई दर्जन कर्मचारी वहां पहुंच गए। इन सभी ने कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए अपने एक साथी संविदा कर्मचारी के खिलाफ जहानाबाद थाना में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने का विरोध करते हुए हंगामा किया। नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और फिर धरने पर बैठ गए। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि प्रतिमाह दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने के बाबत शासन स्तर पर उनकी मांग लंबित है। ऐसे में विजीलेंस को मुकदमा नहीं दर्ज कराना चाहिए था। संविदा कर्मचारी अमित कुमार शर्मा के खिलाफ जहानाबाद थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा वापस लिया जाए। दस वर्ष या उससे अधिक समय से कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को लाइनमैन के रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए। बिजलीघरों में पंद्रह साल से काम करने वाले संविदा कर्मियों को रिक्त अथवा नए पदों पर समायोजित किया जाए। धरने के बाद अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया गया। अधीक्षण अभियंता ने अपने स्तर से कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरना देने वालों में संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक जौहरी, बलवीर सिंह, संजीव सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, रामकुमार, नंदकिशोर, विनोद त्यागी, राजेंद्र सिंह, प्रेमशंकर, लालता प्रसाद, वीरपाल, अंशू जोशी, अमित शर्मा, विपिन कुमार समेत अन्य संविदा कर्मचारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी