कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा

पीलीभीत : दहेज में 50 हजार रुपए और टीवी की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने ढाई माह पहले विवाहिता

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 09:52 PM (IST)
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा

पीलीभीत : दहेज में 50 हजार रुपए और टीवी की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने ढाई माह पहले विवाहिता की हत्या कर शव जला दिया। इसकी सूचना मृतका के परिजनों को भी नहीं दी। जानकारी होने पर जब कहा तो जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति सहित सात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम जमुनिया खास निवासी बनवारी लाल ने अपनी पुत्री की शादी करीब छह साल पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तकिया दीनारपुर निवासी छोटेलाल के साथ की थी। शादी की पहली विदा के बाद से ही ससुराली दहेज में बाइक, टीवी और 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। इसको लेकर विवाहिता को परेशान करने के साथ ही प्रताड़ित भी करने लगे। आरोप है कि एक रोज सभी ने विवाहिता की हत्या कर दी और मायके में बिना सूचना उसका शव जला दिया। 31 जुलाई को जब बनवारी को इसकी खबर मिली तो उसने दामाद से पूछा। ससुरालियों ने पहले कुछ भी नहीं बताया और फिर रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। न्याय के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब पति छोटेलाल, ससुर, सास लक्ष्मीदेवी, देवर करन, रामदास, देवरानी प्रीति और ननद श्यामा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

-------------

chat bot
आपका साथी