मिठास दे रही कड़वे अनुभव

पिछले पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान को शत-प्रतिशत हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 04:26 AM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 04:26 AM (IST)
मिठास दे रही कड़वे अनुभव
मिठास दे रही कड़वे अनुभव

पीलीभीत : पिछले पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान को शत-प्रतिशत हो गया है लेकिन वर्तमान सत्र में खरीदे जा रहे गन्ने का मूल्य भुगतान करने में चीनी मिलें सुस्ती दिखा रही हैं। इस बार भी मिठास किसानों को कड़वे अनुभव दे रही है। एसएच शुगर मिल की स्थिति संतोषजनक कही जा सकती है लेकिन जिले की तीन अन्य चीनी मिलों पर बकाया चढ़ रहा है।

गन्ना किसानों को चीनी मिलों से समय पर मूल्य भुगतान नहीं मिल पाना कई साल से समस्या बना हुआ है। पिछले साल योगी सरकार की सख्ती के बावजूद जिले की चीनी मिलें निर्धारित समय पर किसानों को गन्ना मूल्य नहीं दे सकीं। पेराई सत्र समाप्त होने के बाद भी जिले की चारों चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपया फंसा रहा। गन्ना मूल्य भुगतान के मामले में बरखेड़ा स्थित बजाज ¨हदुस्तान चीनी मिल सबसे फिसड्डी रही है। इस मिल से संबद्ध किसानों को पिछले पेराई सत्र का पूरा भुगतान अब जाकर मिल सका है लेकिन वर्तमान पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का मिल ने अभी भुगतान शुरू ही नहीं किया जबकि अन्य चीनी मिलें कर रही हैं। चारों चीनी मिलों की बात करें तो इस समय गन्ना किसानों का कुल 18291.88 लाख रुपये बकाया हो गया है।

----------------------------------------

इनसेट

भुगतान की वर्तमान स्थिति

एलएच शुगर मिल- 23612.45 लाख

बीसलपुर सहकारी चीनी मिल- 1652.42 लाख

पूरनपुर सहकारी चीनी मिल- 1676.34 लाख

बजाज ¨हदुस्तान शुगर मिल -शून्य

-----------------------------------------------

इनसेट

बकाया गन्ना मूल्य की स्थिति

एलएच शुगर मिल- 1157.23 लाख

बीसलपुर सहकारी चीनी मिल- 1680.58 लाख

पूरनपुर सहकारी चीनी मिल- 1728.33 लाख

बजाज ¨हदुस्तान शुगर मिल- 13725.74 लाख

------------------------------------------------

इनसेट

गन्ना पेराई और चीनी उत्पादन की स्थिति

एलएच शुगर मिल- 93.88 लाख कुंतल गन्ना पेराई, 10.60 लाख कुंतल चीनी उत्पादन

बीसलपुर सहकारी चीनी मिल- 13.43 लाख कुंतल गन्ना पेराई, 1.26 लाख कुंतल चीनी उत्पादन

पूरनपुर सहकारी चीनी मिल- 13.62 लाख कुंतल गन्ना पेराई, 1.23 लाख कुंतल चीनी उत्पादन

बजाज ¨हदुस्तान शुगर मिल- 51.52 लाख कुंतल गन्ना पेराई, 5.81 लाख कुंतल चीनी उत्पादन

---------------------

इनसेट

पिछले पेराई सत्र की तुलना में इस बार गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति संतोषजनक है। बजाज ¨हदुस्तान चीनी मिल प्रबंधन को भुगतान में तत्परता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जितेंद्र कुमार मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी

---------------

chat bot
आपका साथी