मल्टीनेशनल कंपनियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो भी कानून बनाए हैं उसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों का ही फायदा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 11:41 PM (IST)
मल्टीनेशनल कंपनियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास
मल्टीनेशनल कंपनियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास

पीलीभीत : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी से लेकर जितने भी नए नियम बनाकर लागू किए, उनसे सिर्फ बहुराष्ट्रीय कंपनियों को ही फायदा है। छोटे और खुदरा व्यापारियों के हितों की अनदेखी कर दी गई। उन्होंने पॉलीथिन पर प्रतिबंध को तो उचित ठहराया लेकिन कहा कि यह कार्य निचले स्तर के बजाय उच्च स्तर से शुरू होना चाहिए। पॉलीथिन का निर्माण पहले रोका जाता तो उचित रहता।

नकटादाना चौराहा के निकट स्थित एक बरातघर में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जिला इकाई की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि पॉलीथिन पर प्रतिबंध देश हित और पर्यावरण हित में है। इसकी शुरुआत छोटे व्यापारी से न करके ऊपर से नीचे की ओर करनी चाहिए। क्योंकि छोटा व्यापारी तो अपनी दुकान पर पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेगा लेकिन मल्टीनेशनल कंपनियां और बड़े कारपोरेट पॉलिथीन का प्रयोग करते रहेंगे। इससे इससे पहले प्रांतीय महामंत्री ने जफर शम्सी को संयोजक, राजेश अग्रवाल को प्रदेश सचिव अनिल महेंद्रू जिला चेयरमैन ,अफरोज जिलानी जिलाध्यक्ष, पंकज अग्रवाल जिला महासचिव, अमनदीप ¨सह जॉली तुषार अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, मनोज खंडेलवाल संगठन मंत्री, सचिन अग्रवाल जफर इराकी, राजेंद्र कुमार खंडेलवाल, नरेश वर्मा, सुधीर पाल ¨सह उपाध्यक्ष, राकेश कुमार अग्रवाल सचिव, इरशाद खान उपाध्यक्ष ,उमेश सक्सेना उपाध्यक्ष, अजीम आतिशबाज उपाध्यक्ष ज्वाय मैनी, राकेश मौर्य, मूवीन, जीशान, अकलीम अहमद, अतुल जायसवाल, अखिलेश शुक्ला, दीपक भल्ला, रामस्वरूप मौर्य, मोबीन को पद की शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी