नगर में भाकपा माले ने निकाला जुलूस

पीटीआर को रद किए जाने तथा राहुलनगर को बचाने के लिए ठोकरे बनाने की मांग को लेकर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:34 PM (IST)
नगर में भाकपा माले ने निकाला जुलूस
नगर में भाकपा माले ने निकाला जुलूस

संवाद सहयोगी, पूरनपुर: भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने टाइगर रिजर्व रद करने और हजारा क्षेत्र के कटान पीड़ित गांवों को बचाने के लिए तटबंध बनाने की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकाला। गांधी पार्क में धरना देकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सोमवार को माल गोदाम से निकाला गया जुलूस स्टेशन चौराहा, ब्लॉक चौराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए गांधी पार्क में धरने में तब्दील हो गया। पार्टी की केंद्रीय कमेटी सदस्य कृष्णा अधिकारी ने कहा कि भाजपा सरकार में देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है। जीडीपी का ग्राफ लगातार गिर रहा है, जिससे देश एक भयंकर त्रासदी की तरफ बढ़ रहा है। देश इस आर्थिक महामंदी का सवाल न उठाएं, इसलिए कभी 370, कभी राम मंदिर तो कभी एनआरसी लाकर पूरे देश का मूड डायवर्ट करने की कोशिश की जा रही है। मगर देश की जनता भाजपा की मंशा को समझ चुकी है। जनपद में टाइगर रिजर्व लाकर किसानों को बाघों का शिकार बनाया जा रहा है। नदी कटान के जरिए राहुल नगर, खिरकिया बरगदिया को उजाड़ा जा रहा है। महिलाएं और बेटियां बेआबरू हो रही हैं। भाकपा माले इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर टाइगर रिजर्व रद नहीं किया गया और राहुल नगर को बचाने के लिए ठोकरें नहीं बनवाई गई तो एक महा बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। देवाशीष राय, देवी दयाल, कृष्णा अधिकारी, नगीना, प्रहलाद, सईद खां, छुन्नू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी