पटरियों की मरम्मत के लिए बंद रही बरहा रेलवे क्रासिंग

इज्जतनगर बरेली के डीआरएम आशुतोष पंत ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था। बुधवार को रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम तेजी देखी गई। हालांकि इसके चलते बरहा रेलवे क्रासिग शाम पांच बजे तक बंद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:20 PM (IST)
पटरियों की मरम्मत के लिए बंद रही बरहा रेलवे क्रासिंग
पटरियों की मरम्मत के लिए बंद रही बरहा रेलवे क्रासिंग

पीलीभीत,जेएनएन : इज्जतनगर बरेली के डीआरएम आशुतोष पंत ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था। बुधवार को रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम तेजी देखी गई। हालांकि इसके चलते बरहा रेलवे क्रासिग शाम पांच बजे तक बंद रहा।

मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने मंगलवार को टनकपुर रेल रूट के किनारे बनाई जा रही रेल हैंडलिग साइट का निरीक्षण किया था। उन्होंने अधूरे कामों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए थे। यहां सात सौ मीटर क्षेत्र में रेक लोडिग की जानी है। बुधवार को डीआरएम के निर्देशों का असर देखा गया। अधिकारियों के देखरेख में रेल पटरियों की मरम्मत का काम तेजी से जारी रहा। इसको लेकर रेलवे यार्ड स्थित बरहा रेलवे क्रासिग सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहा। इससे आने जाने वाले लोगों को बरहा रेलवे क्रासिग के स्थान पर मंडी रेलवे क्रासिग से होकर जिला मुख्यालय आना पड़ा। हालांकि इज्जतनगर मंडल कार्यालय ने मंगलवार को ही बरहा रेलवे क्रासिग बुधवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखने के निर्देश दिए थे। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेल पटरियों की मरम्मत के लिए समपार को बंद करने की सूचना पूर्व में ही दे दी गई थी।

chat bot
आपका साथी