800 मीटर दौड़ में अयूब व गुरुप्रीत कौर प्रथम

गांधी स्टेडियम में तीन दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:50 PM (IST)
800 मीटर दौड़ में अयूब व गुरुप्रीत कौर प्रथम
800 मीटर दौड़ में अयूब व गुरुप्रीत कौर प्रथम

पीलीभीत : गांधी स्टेडियम में तीन दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हो गई, जिसमें खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। आठ सौ मीटर दौड़ में अयूब और गुरुप्रीत कौर ने प्रथम स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।

ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डालचंद्र गंगवार के संयोजकत्व में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका मुख्य अतिथि एडीएम (न्यायिक) देवेंद्र प्रताप मिश्र ने ध्वजारोहण कर किया। जीजीआइसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने समूह गीत 'आज राधा को श्याम याद आ गया', ज्ञान प्रशांत मेमोरियल बालिका इंटर कालेज ने रंगोली प्रस्तुत की। सीनियर बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में चौधरी निहाल ¨सह इंटर कालेज ऐमी के मोहम्मद अयूब प्रथम, पब्लिक इंटर कालेज पूरनपुर के उत्तम कुमार द्वितीय, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज के श्यामा चरन तृतीय रहे। लंबी कूद में चौधरी निहाल ¨सह इंटर कालेज ऐमी के मोहम्मद अयूब प्रथम, राजकीय इंटर कालेज गभिया सहराई के तरूण द्वितीय, यहीं के अमन राय तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पूरनपुर की गुरुप्रीत कौर प्रथम, छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज जोगीठेर की विद्या द्वितीय रही। जूनियर बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में पब्लिक इंटर कालेज के राम किशोर प्रथम, राम इंटर कालेज के सुमेंद्र गोस्वामी द्वितीय, यहीं के समन मलिक तृतीय रहे। लंबी कूद में राम इंटर कालेज के मोहम्मद जैश प्रथम, सरदार बल्लभभाई पटेल इंटर कालेज अमरा करोड़ के अमित ¨सह द्वितीय, सर्वोदय इंटर कालेज माधोटांडा के ताजिम खां तृतीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग में वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की पायल वर्मा प्रथम, नेहरू इंटर कालेज मझोला की सीमा कौर द्वितीय, राजकीय इंटर कालेज गभिया सहराई की प्रियंका मंडल तृतीय रही।

सब जूनियर बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में एसआरएम इंटर कालेज बीसलपुर के फईम प्रथम, राम इंटर कालेज के विशाल भारती द्वितीय, मोहम्मद रिजवान तृतीय रहे। लंबी कूद में सरदार बल्लभभाई पटेल इंटर कालेज अमरा करोड़ के रवि गंगवार प्रथम, सीएंडजे इंटर कालेज कलीनगर के फरदीन द्वितीय रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कालेज गभिया सहराई की प्रतिमा मंडल प्रथम, जीजीआइसी न्यूरिया की पूजा देवी द्वितीय, राजकीय हाईस्कूल आमडार की नन्हीं देवी त़ृतीय स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। रैली में 41 स्कूलों ने भाग लिया। इस मौके पर डीआइओएस संत प्रकाश, बीएसए डॉ.इंद्रजीत प्रजापति, जिला क्रीड़ा अधिकारी राज कुमार, तौलेराम वर्मा, राज्य पुरस्कार प्राप्त ओम प्रकाश वर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ.तुलाई ¨सह गंगवार, डॉ.राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, बबितारानी, अखलाक हसन खां, डॉ.आरपी गंगवार, नरेंद्र ¨सह, राम प्रसाद सरोज, सुख¨वदर कौर, अनीता मिश्रा, सर्वेश गंगवार, रमेश चंद्र, राजेश शुक्ल, अनीता जोशी, राकेश सक्सेना, संजीव कुमार, विद्योतमा मिश्रा, श्याम बिहारी वर्मा, अफसर अहमद, रमेश चंद्र, संजय सरकार, प्रशांत सक्सेना, यासीन अहमद, सूरज सहाय, जय¨हद मौर्य, हरद्वारीलाल, संजीव वर्मा, शिवदत्त पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी