चावला चौराहा से सुनगढ़ी थाना तक गरजी जेसीबी

शहर में स्टेशन रोड पर चावला चौराहा से लेकर सुनगढ़ी थाना सड़क के दोनों ओर दुकानों के आगे किया गया अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया गया। कई स्थानों पर जेसीबी से पक्का अवैध निर्माण तुड़वा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:05 AM (IST)
चावला चौराहा से सुनगढ़ी थाना तक गरजी जेसीबी
चावला चौराहा से सुनगढ़ी थाना तक गरजी जेसीबी

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : शहर में स्टेशन रोड पर चावला चौराहा से लेकर सुनगढ़ी थाना सड़क के दोनों ओर दुकानों के आगे किया गया अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया गया। कई स्थानों पर जेसीबी से पक्का अवैध निर्माण तुड़वा दिया गया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को हिदायत दी कि पुन: अतिक्रमण करने का प्रयास न करें। ऐसा करते पाए जाने पर उनसे जुर्माना वसूलने के साथ ही एफआइआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को पूर्वाह्न सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह व नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा पालिका कर्मचारियों, पुलिस बल के साथ ही जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली के साथ स्टेशन रोड बाजार में पहुंच गए। रोस्टर के अनुसार चावला चौराहा से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। जिन दुकानदारों ने पक्का निर्माण कराकर अतिक्रमण कर रखा था, उसे जेसीबी से तुड़वा दिया गया। जिनके टिनशेड सड़क को घेरे हुए थे, उन्हें भी हटा दिया गया। कई दुकानों के आगे निर्मित पक्के चबूतरे भी तुड़वाए गए। अभियान चावला चौराहा से आगे बढ़ते हुए गैस चौराहा पर पहुंचा। यहां भी कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था, उसे भी बलपूर्वक हटा दिया गया। इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके इधर-उधर चले गए लेकिन टीम ने उनके साथ कोई रियायत नहीं की और अतिक्रमण को ढहा दिया गया। इसके बाद गैस चौराहा से लेकर सुनगढ़ी थाना चौराहा तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को हटाया गया। विशाल टाकीज के सामने फुटपाथ घेरकर रोजाना लगने वाली दुकानें आज नहीं दिखीं। इनके दुकानदारों को पता था कि आज इसी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाना है। लिहाजा उन्होने पहले ही अपने खोखा वहां से हटा लिए। एक रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार का अवैध निर्माण भी ढहा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार अब रोस्टर के हिसाब से बुधवार को सुनगढ़ी थाना चौराहा से छतरी चौराहा पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को चेतावनी दे दी गई है कि अगर पुन: अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उनसे जुर्माना वसूलने के साथ ही एफआइआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

फल मंडी में लगा जाम

अतिक्रमण हटाने का अभियान तो गैस चौराहा की तरफ चल रहा था लेकिन इसी दौरान नगर पालिका परिषद की एक जेसीबी मशीन शहर के मुख्य बाजार में फल मंडी में जा पहुंची। उस समय वहां पर तमाम लोग बाजार में खरीदारी करने निकले हुए थे। ऐसा में फल मंडी के आसपास जाम लग गया। मौके पर पहुंचे एक कांस्टेबिल ने जैसे जैसे वाहनों को इधर-उधर हटवाकर जेसीबी को वहां से निकलवाया, तब जाम खुला और आवागमन सुचारू हो सका।

chat bot
आपका साथी