शौचालय को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

शौचालय निर्माण कराने, ड्रेस कोड लागू किए जाने समेत कई मांगों को लेकर अभाविप ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:00 AM (IST)
शौचालय को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
शौचालय को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पीलीभीत : शौचालय निर्माण कराने, ड्रेस कोड लागू किए जाने समेत कई मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपाधि महाविद्यालय में प्रदर्शन कर प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र नारायण को ज्ञापन सौंपा। मांगें पूरी न किए जाने पर 21 सितंबर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष धर्मेंद्र गंगवार के नेतृत्व में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने, पुस्तकालय में नई किताबों की उपलब्धता किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रा इकाई प्रमुख वंदना गंगवार ने कहा कि छात्राओं के शौचालय की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। रोजाना अराजक तत्व घूमते रहते हैं, जिससे छात्राओं को बहुत परेशानी होती है। पिछले दिनों 11 सूत्रीय मांगों का पत्र सौंपा गया था, जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिला संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी ने बताया कि अगर समस्याओं का निदान नहीं होगा, तो अभाविप 21 सितंबर से आंदोलन शुरू कर देगा। प्रदर्शन करने वालों में शिवानी कश्यप, मीना, मेनका, अनीता, वैष्णवी, प्रदीप, विक्रांत, सत्य कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी