आशा बहुएं मातृत्व शक्ति की मिसाल

आशा दिवस पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:59 PM (IST)
आशा बहुएं मातृत्व शक्ति की मिसाल
आशा बहुएं मातृत्व शक्ति की मिसाल

पीलीभीत : आशा दिवस पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की आशा बहुएं मातृत्व शक्ति की मिसाल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा बहुओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

गुरुवार को मंडी समिति परिसर में सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करकिया, इसके उपरांत सरस्वती वंदना का गान किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने मंत्री को अवगत कराया गया कि 23 अगस्त 2006 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आशा की स्थापना की गई थी तब से प्रत्येक वर्ष आशा दिवस का आयोजन किया जाता है। प्रभारी मंत्री ने समस्त आशा बहुओं को संकल्प दिलाया। यह भी संकल्प लिया कि सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए प्रसव तक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ शिशु के जन्म के उपरान्त 42 दिन तक कम से कम 6 से 7 बार नवजात के घर जाकर स्तनपान के लिए प्रेरित करेंगी। प्रभारी मंत्री ने जनपद में श्रेष्ठ कार्य करने वाली प्रत्येक विकासखंड से 3 आशा बहुओं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आशा बहुओं को 5000, 2000 व 1000 रुपये के चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। प्रथम स्थान पाने वाली आशाओं में प्रथम केसरजहां विकासखण्ड बीसलपुर, मीरा देवी बरखेड़ा, चन्द्रकली बिलसंडा, मुकेशलता अमरिया, मीना देवी ललौरीखेड़ा, शोभारानी पूरनपुर, भाग्य लक्ष्मी न्यूरिया को प्रदान किया गया। प्रभारी मंत्री कहा कि आपके कार्यों से ही भावी स्वस्थ भारत का निर्माण हो सकेगा। सम्मेलन में बरखेड़ा विधायक किशनलाल राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजकिशोर, नगर मजिस्ट्रेट अर्चना द्विवेदी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सदर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी