बॉर्डर क्षेत्र में पकड़ा गया विशालकाय अजगर

इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के उत्तर लखीमपुर खीरी वन प्रभाग संपूर्णानगर रेंज क्षेत्र में अजगर घुस गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 11:30 AM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 11:30 AM (IST)
बॉर्डर क्षेत्र में पकड़ा गया विशालकाय अजगर
बॉर्डर क्षेत्र में पकड़ा गया विशालकाय अजगर

पीलीभीत : इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के उत्तर लखीमपुर खीरी वन प्रभाग संपूर्णानगर रेंज क्षेत्र के गांव मिर्चिया में एक विशालकाय अजगर आबादी की तरफ पहुंच गया। आबादी में विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीण घबरा गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने संपूर्णानगर वन प्रभाग रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा को फोन पर सूचना दी। इस पर वनक्षेत्राधिकारी ने वन दरोगा सतीश कुमार, इमरान, वाचर राम कुमार, महेंद्र कुमार आदि स्टाफ को तत्काल मौके पर भेजा। विशालकाय अजगर को मुश्किल से पकड़ कर उसको एक बोरे में बंद करके संपूर्णानगर रेंज के ही माननगर जंगल में ले जाकर छुड़वाया गया। यहां बता दें कि इन दिनों बॉर्डर क्षेत्र के गांवों में व आबादी के आसपास वन्य जीवों का विचरण होने से ग्रामीणों में खतरे के साथ डर भी बना हुआ है। इससे पहले भी संपूर्णानगर के मिलिट्री फार्म मार्ग पर भी एक विशालकाय अजगर को वनकर्मी रामकुमार ने पकड़कर पहले भी जंगल में छोड़ा था। चलतुआ फार्म पर दिखा बाघ

पूरनपुर : सेहरामऊ थाना क्षेत्र के चलतुआ फार्म पर बाघ की चहलकदमी से ग्रामीण सहम गए। मामले की सूचना वन कर्मचारियों को दी गई। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बाघ की लोकेशन ट्रेस की। पिछले वर्ष चलतुआ फार्म पर मजदूरी करने वाले एक ग्रामीण को बाघ मौत के घाट उतार चुका है। बाघ देखे जाने से लोगों के अंदर भय व्याप्त है। यह वही गांव है जिसे दुधवा नेशनल पार्क प्रशासन द्वारा जंगल क्षेत्र से हटाने को पीलीभीत के जिलाधिकारी को लिखा गया है। यह गांव तीन तरफ से जंगल से घिरा हुआ है।

chat bot
आपका साथी