ट्रक में सवार होकर आए 70 प्रवासी मजदूर

नेपाल की सीमा सील होने के बावजूद वहां से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। नेपाल के महेंद्र नगर से 70 प्रवासी मजदूर पगडंडियों के रास्तों से होते हुए खटीमा पहुंच गए। वहां से ये सभी एक ही ट्रक में सवार होकर आए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 10:56 PM (IST)
ट्रक में सवार होकर आए 70 प्रवासी मजदूर
ट्रक में सवार होकर आए 70 प्रवासी मजदूर

जेएनएन, टिकरी (पीलीभीत) : नेपाल की सीमा सील होने के बावजूद वहां से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। नेपाल के महेंद्र नगर से 70 प्रवासी मजदूर पगडंडियों के रास्तों से होते हुए खटीमा पहुंच गए। वहां से ये सभी एक ही ट्रक में सवार होकर आए। टिकरी में चालक ने इन सभी को ट्रक से उतार दिया और चला गया। ये प्रवासी मजदूर इसी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं।

गुरुवार को पूर्वाह्न यहां बड़ी संख्या में नेपाल से प्रवासी मजदूरों के आ जाने की सूचना पहले लोगों ने डायल 112 पुलिस को दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इस पर जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। तब बरखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम पहुंची लेकिन तब तक काफी संख्या में मजदूर अपने घरों को जा चुके थे। शेष बचे मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें होम क्वारंटाइन कराया गया। आठ मजदूरों को टीम अपने साथ ले गई। डॉ. तिवारी के अनुसार इन सभी के सैंपल लेकर जांच कराई जाएंगी। उन्हें फिलहाल क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। शेष जो मजदूर अपने घरों पर चले गए हैं, उनकी पहचान कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी