बगैर मास्क लगाए घूम रहे 44 लोगों से वसूला जुर्माना

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता का उल्लंघन करने वाले 44 लोग पकड़े गए। जिनसे मौके पर ही पुलिस ने 4400 रुपये जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा चेकिग के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में 38 वाहनों का चालान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 06:08 AM (IST)
बगैर मास्क लगाए घूम रहे 44 लोगों से वसूला जुर्माना
बगैर मास्क लगाए घूम रहे 44 लोगों से वसूला जुर्माना

जेएनएन, पीलीभीत : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता का उल्लंघन करने वाले 44 लोग पकड़े गए। जिनसे मौके पर ही पुलिस ने 4400 रुपये जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा चेकिग के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में 38 वाहनों का चालान किया गया। वहीं बीसलपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को निषेधाज्ञा उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में छह, गजरौला थाना क्षेत्र में आठ, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में दस, बरखेड़ा थाना क्षेत्र में चार, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में पांच, माोटांडा थाना क्षेत्र में तीन तथा दियोरिया कलां थाना क्षेत्र में आठ लोग बगैर मास्क लगाए घूमते पकड़े गए। उनसे 4400 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा जिले में 414 वाहनों को चेक किया गया। जिनमें 38 वाहनों का चालान किया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लॉकडाउन में अब तक 53,510 वाहनों को चेक कर 19,883 वाहनों का चालान व 395 वाहनों को सीज किया जा चुका है। वाहन स्वामियों से मौके पर ही 25,09,750 रुपये का समन शुल्क वसूल किया जा चुका है।

वर्जन

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ ही सैनिटाइजेशन का भी विशेष ध्यान रखें।

- अभिषेक दीक्षित, एसपी

chat bot
आपका साथी