मदरसा परीक्षा में 330 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा केंद्रों पर चल रही परीक्षा में सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 01:52 AM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 01:52 AM (IST)
मदरसा परीक्षा में 330 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
मदरसा परीक्षा में 330 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा केंद्रों पर चल रही परीक्षा का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें केंद्र व्यवस्थापक को दिशा निर्देश दिए गए। मदरसा परीक्षा में 330 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।

जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर मुंशी, मौलवी, कामिल आदि परीक्षाएं चल रही है, जहां पर सचल दल के सदस्य औचक निरीक्षण करते हैं। एसएन इंटर कालेज पीलीभीत में पहली पाली में 134 उपस्थित, 38 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 77 उपस्थित, 32 अनुपस्थित, राजकीय इंटर कालेज न्यूरिया हुसैनपुर में पहली पाली में 197 उपस्थित, 43 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 166 उपस्थित, 27 अनुपस्थित, पब्लिक इंटर कालेज पूरनपुर में पहली पाली में 239 उपस्थित, 90 अनुपस्थित, राजकीय बालिका इंटर कालेज पूरनपुर में 34 उपस्थित, सात अनुपस्थित, दूसरी पाली में 111 उपस्थित, 15 अनुपस्थित, राजकीय इंटर कालेज अमरिया में पहली पाली में 112 उपस्थित, 43 अनुपस्थित, एसआरएम इंटर कालेज बीसलपुर में पहली पाली में 113 उपस्थित, 26 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 79 उपस्थित व 9 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार ने जीजीआइसी पूरनपुर सेंटर का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। मदरसा परीक्षा में 1262 परीक्षार्थी उपस्थित व 330 अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी