बीस गांवों को मिल रही शाहजहांपुर से बिजली

पूरनपुर (पीलीभीत) : शाहजहांपुर से पीलीभीत में शामिल हुए तीन दर्जन गांवों को पूरनपुर से बिज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jan 2018 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jan 2018 10:03 PM (IST)
बीस गांवों को मिल रही शाहजहांपुर से बिजली
बीस गांवों को मिल रही शाहजहांपुर से बिजली

पूरनपुर (पीलीभीत) : शाहजहांपुर से पीलीभीत में शामिल हुए तीन दर्जन गांवों को पूरनपुर से बिजली सप्लाई दी जानी है। महीनों से चल रही योजना में अभी तक मात्र 10 गांव ही पूरनपुर बिजली घर से जुड़ पाए हैं। 20 गांव अभी तक सप्लाई से वंचित हैं।

शाहजहांपुर जनपद से 94 गांव पीलीभीत में शामिल किए गए थे। अभी भी यह गांव विकास कार्यों से उपेक्षित हैं। 94 गांव में से 36 गांव पूरनपुर बिजली घर से सप्लाई दी जानी है। महीनों पहले पूरनपुर से विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है। लापरवाही से अभी तक मात्र 10 गांव ही पूरनपुर बिजली घर से जुड़ सके हैं। 20 गांव अभी भी शाहजहांपुर की बिजली पर निर्भर हैं। एसडीओ अभिषेक राय ने बताया 10 गांव घुंघचाई फीडर से जोड़े जा चुके हैं। शेष बचे गांव इस महीने तक पूरनपुर की बिजली सप्लाई से जोड़ दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी