प्रयागराज जाने को भेंट किया बीस नदियों का जल

संस्कार भारती की केंद्रीय बैठक के अनुसार प्रयागराज कुंभ में सम्मिलित होने के लिए भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 11:14 AM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 11:14 AM (IST)
प्रयागराज जाने को भेंट किया बीस नदियों का जल
प्रयागराज जाने को भेंट किया बीस नदियों का जल

पीलीभीत : संस्कार भारती की केंद्रीय बैठक के अनुसार प्रयागराज कुंभ में सम्मिलित होने के लिए भगवती मां गंगा की ओर से पीलीभीत जनपद की 20 नदियों को मनुहार पाती एवं उनका जल भेजा गया है। जिसे लेकर संस्कार भारती के क्षेत्र प्रमुख (ब्रज, मेरठ और उत्तराखंड प्रांत) देवेंद्र रावत ने उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर सारस्वत एवं कुछ अन्य पदाधिकारियों सहित गौरीशंकर मंदिर में प्रतिनिधियों को भेंट की।

सर्वप्रथम क्षेत्र प्रमुख देवेंद्र रावत एवं अखिल भारतीय सह संयोजक (साहित्य) आचार्य देवेंद्र देव, सारस्वत आदि का सभी ने रोली अक्षत द्वारा स्वागत किया। उसके उपरांत प्रयागराज से लाए गए जल से श्री गौरीशंकर बाबा का अभिषेक कराया गया। कलश को गृहण करके उसका फूलों ने पूजन किया। इससे पूर्व रावत ने इस कार्यक्रम की योजना और उसके विधिवत क्रियान्वयन की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यकर्ताओं द्वारा उठाए गए ¨बदुओँ का समाधान भी किया। नगर समिति के अध्यक्ष प्रदीप अंकुर ने कहा कि यह सौभाग्य है कि प्रयागराज से जल कलश एवं गंगा मनुहार पाती हम लोगों को प्राप्त हो रही है। अपने नगर की लगभग 20 नदियों का जल प्रयागराज कुम्भ में आमंत्रित किया गया है। अखिल भारतीय सह साहित्य संयोजक एवं पीलीभीत के गंगा मनुहार कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र देव ने कहा कि इस पुनीत अभियान में हम सभी को बढ़-चढ़ भाग लेना है। पूरनपुर की शारदा,चूका, गोमती, बड़ौआ, सकरिया, जुकना, सुरकुआ, अपसरहा, पनघैली, उल्ल, पीलीभीत की देवहा, माला, खकरा, संडा, कैलाश, बीसलपुर-खन्नौत,कटना,अमेड़ी,रपटुआ,घहयाई (भौंरियाई) आदि का जल शामिल है। कार्यक्रम में नगर संरक्षक डॉ देवेंद्र गोस्वामी , रामजीनाथ सक्सेना, दीपक सक्सेना, अनूप अग्रवाल, साधना बाजपेई, लक्ष्मी देवी शर्मा, डॉ. नीरू सक्सेना, ब्रजेन्द्र द्विवेदी, सुधांशु मिश्रा, मनोहर लाल, अखिलेश सक्सेना, नितिन सक्सेना, अरुण दीक्षित, डॉ. देशबन्धु मिश्र, राजीव वर्मा, अर¨वद अग्रवाल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी